


शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नये कार्य वाहक जिलाध्यक्ष की सुची जारी की गई है जिसमें बलिया ज़िला में पुर्व प्रमुख उमाशंकर पाठक को कार्य वाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने पत्र जारी कर नियुक्ति की सूचना दी है।



बांसडीह क्षेत्र के छोटकी सेरिया गांव निवासी उमाशंकर पाठक राजनीति में सक्रिय भूमिका में रहने वाले परिवार से हैं। श्री पाठक वर्तमान में क्रय विक्रय समिति रानीगंज बैरिया से अध्यक्ष हैं। पूर्व में आजमगढ मण्डल प्रमुख संघ के अध्यक्ष रहे हैं। पाठक की पत्नी नीलम पाठक वर्ष 2006 में व उमाशंकर पाठक वर्ष 2011 में बांसडीह ब्लाक के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए थे। उमा शंकर पाठक ने कांग्रेस के कदावर नेता पूर्व मंत्री स्व0 बच्चा पाठक के नेतृत्व में राजनीति की शुरुआत किया था तथा उनके प्रतिनिधी भी रहे।


बड़े भाई बरमेश्वर पाठक छोटकी सेरिया के प्रधान व जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। उमाशंकर पाठक के जिलाध्यक्ष बनने पर दिग्विजय सिंह, राजीव उपाध्याय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सुधीर राय, रघुबर मिश्रा, ओम प्रकाश पाण्डेय, जितेन्द्र बहादुर सिंह, जैनेंद्र पांडेय, अनिल तिवारी, विजय ओझा, विजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, जनार्दन उपाध्याय, सत्यम आदि ने बधाई दी है।


