Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

चंद्रशेखर मैराथन के सहयोग के लिए स्वर्णाक्षरों में निश्चितअंकित होगा डा. देवेंद्र सिंह का नाम

(डा. देवेंद्र सिंह, प्रबंधक ज्ञानकुंज एकेडमी नवानगर)

-तन मन धन से जुटे रहे
-ज्ञान कुंज एकेडमी नवानगर सिकंदरपुर के हैं मैनेजर, जिला के शिक्षा क्षेत्र में उनका अविस्मरणीय है सहयोग

बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर विविध आयोजन होता है जो उनकी कृतियों के मुताबिक है। आधे आयोजन उनके परिजनों या विशिष्ट जनों द्वारा आयोजित होता है। एक आयोजन जो देश दुनिया में प्रसिद्ध हुआ उसका नाम चंद्रशेखर हाफ मैराथन है जो सामान्य जनमानस द्वारा आयोजित होता है। आयोजन में सहयोग देने वाले जनों का जब इतिहास लिखने की बात आएगी तो ज्ञानकुंज एकेडमी नवानगर के प्रबंधक डा. देवेंद्र सिंह का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा। उन्होंने सभी आयोजनों में तन,मन और धन का भरपूर सहयोग किया है।

जब बलिया के बीएसए डा. राकेश सिंह की अध्यक्षता में मैराथन आयोजन समिति बनाकर उपेंद्र सिंह और प्रदीप यादव आदि ने मैराथन शुरू किया तो वह 17 अप्रैल को ही होता था। उस दिन विविध कार्यक्रम देश भर में थे तो इस आयोजन में जनसहयोग की जरूरत समिति को पड़ती थी। सचिव उपेंद्र सिंह ने अपनी टीम संग जब डा. देवेंद्र सिंह से संपर्क किया तो न सिर्फ उन्होंने सहयोग दिया बल्कि आयोजन समिति की सदस्यता ग्रहण कर ली। प्रारंभ से लेकर इस वर्ष तक चार आयोजन हुआ उसमें डा. देवेंद्र सिंह का सहयोग अविस्मरणीय रहा। आयोजन में तन मन और धन से देवेंद्र सिंह हमेशा तैयार रहते हैं। डा. देवेंद्र सिंह जिले के अति विशिष्ट श्रेणी दर्जा प्राप्त होते हुए भी सामान्य जन की तरह आयोजन के हर कार्य में जुटे रहते हैं।

(चंद्रशेखर मैराथन पुरस्कार वितरण समारोह में मंचासीन डा. देवेंद्र सिंह)

ज्ञानकुंज एकेडमी नवानगर सिकंदरपुर के माध्यम से वे शिक्षा के क्षेत्र में नाम और शोहरत अर्जित करने के साथ शिक्षा की क्रांति में सहयोग और शिक्षा के यज्ञ में आहुति देते ही हैं परंतु चंद्रशेखर मैराथन में उनके सहयोग और कार्य कुशलता देख नहीं लगता की वह इतने बड़े आदमी हैं। चंद्रशेखर हाफ मैराथन समिति के इतिहास में डा. देवेन्द्र सिंह का नाम निश्चित सर्वोपरि ही दर्ज होगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking