Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्यो से राज्यपाल खुश 

-राजभवन में समीक्षा बैठक

-कुलपति ने प्रस्तुत की प्रगति आख्या तो कुलाधिपति सहित सभी ने की सराहना

 शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

 बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के एक वर्ष की प्रगति एवं नैक हेतु दाखिल होने वाली सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की समीक्षा विश्वद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने  राजभवन में की। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने सत्र 2023-2024 की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विवि समाज में जागरूकता लाने के साथ ही बेहतर समाज बनाने में भी अपना योगदान कर सकता है। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गाँवों में स्वच्छता, महिलाओं के स्वास्थ्य और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा। 

कुलाधिपति ने विवि के बचत उपायों की भी सराहना की। कहा कि संसाधनों का समझदारी से प्रयोग ही संस्थान के विकास की कुंजी है। कहा कि जेएनसीयू द्वारा किए जा रहे कार्य नैक में अच्छा ग्रेड लाने में सहायक होंगे। इन कार्यो के बेहतर दस्तावेजीकरण की जरूरत है। कुलाधिपति ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए भी कई निर्देश दिए। कहा कि विवि द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने के प्रयत्न करना चाहिए। सत्र के प्रारंभ से ही यह कार्य शुरू हो जाना चाहिए ताकि अध्ययन पूर्ण होने तक विद्यार्थी का समग्र विकास संभव हो सके। कुलाधिपति ने विवि की टीम को बेहतर कार्य करने की भी प्रेरणा प्रदान की।

कहा कि विवि के विकास से विश्वविद्यालयीय कर्मचारियों की सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय को नैक में अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करने और छात्रों के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। इस समीक्षा बैठक में एसीएस सुधीर बोवडे, राज्यपाल के ओएसडी पंकज एल जानी, कुलसचिव एसएल पाल के साथ परिसर के प्राध्यापकों डाॅ. छबिलाल, डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, डाॅ. स्मिता, डाॅ. संजीव कुमार, डाॅ. विनीत सिंह, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. संदीप, डाॅ. विवेक यादव, डाॅ. मनोज आदि ने प्रतिभाग किया। 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking