अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जनपद में 10वीं, 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा 2026 सोमवार से

-यूपी बोर्ड परीक्षा 2026
-जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी प्रधानाचार्यों को दिया निर्देश

शशिकांत ओझा

बलिया : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा जनपद में 12 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा 21 जनवरी तक होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी प्रधानाचार्यों को नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।


जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता के निर्देश के क्रम में प्री बोर्ड परीक्षा दिन में 11 बजे से 2:15 बजे तक होगी। हाईस्कूल के लिए जारी समय सारिणी के मुताबिक 12 जनवरी को अंग्रेजी, 13 जनवरी को हिन्दी, 15 जनवरी को गणित गृहविज्ञान, 16 जनवरी को विज्ञान, 17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान, 19 जनवरी को चित्रकला, 20 जनवरी को संस्कृत व 21 जनवरी को कंप्यूटर की परीक्षा होगी।


इंटरमीडिएट के लिए जारी समय सारिणी के मुताबिक 12 जनवरी को अंग्रेजी, 13 जनवरी को सामान्य हिन्दी साहित्यिक हिन्दी, 15 जनवरी को गणित जीवविज्ञान इतिहास, 16 जनवरी को भौतिक विज्ञान समाज शास्त्र, 17 जनवरी को रसायन विज्ञान भूगोल, 19 जनवरी को अर्थ शास्त्र अन्य, 20 जनवरी को नागरिक शास्त्र अन्य व 21 जनवरी को संस्कृत अन्य की परीक्षा होगी।


जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी अध्यापकों को परीक्षा में मनोयोग से सहयोग करने व प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी के लिए निर्देशित भी किया है। जनपद के सभी प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मनोयोग से जुटेंगे।