Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जनपद में 177 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से

-यूपी बोर्ड परीक्षा

-कुल 138706 विद्यार्थी, हाई स्कूल के 65908, इंटरमीडिएट के 72798

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया :  उत्तर प्रदेश भारतवर्ष ही एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की परीक्षा पूरे प्रदेश में 22 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। जनपद में परीक्षा को लेकर पूरी मुस्तैदी है। 177 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 138706 है जिसमें हाईस्कूल के 659008 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट के 72798 विद्यार्थी हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने बताया की परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रश्न पत्रों को बहुत ही सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ही परीक्षा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। सभी केद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। परीक्षा शुचितापूर्ण, नकल विहीन करने के लिए शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। परीक्षा की व्यवस्था में सेंधमारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। यदि यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल करने कराने की प्रयास में शिक्षा विभाग का कोई कर्मचारी संलिप्त पाया जाएगा तो उसे कठोरतम सजा दी जाएगी। जिविनि ने बताया कि जनपर में 28 परीक्षा केंद्र को अति संवेदनशील तथा 21 परीक्षा केंद्र को संवेदनशील परीक्षा केंद्र की श्रेणी में रखा गया है।

बेल्थरारोड तहसील में हैं सर्वाधिक 40 परीक्षा केंद्र

जनपद के निर्धारित 177 परीक्षा केंद्रों में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र बेल्थरारोड तहसील से हैं तो सबसे कम बैरिया तहसील से। बेल्थरारोड में 40, रसड़ा में 39, सदर में 36, बांसडीह में 23, सिकंदरपुर में 21 तथा बैरिया तहसील में 18 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking