
-यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम
-जनपद के दोंनों टापर्स ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र, शहरी क्षेत्र पिछड़ा
-हाईस्कूल में मोहित यादव तो इंटरमीडिएट में सौम्या वर्मा को दूसरा स्थान
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल की परीक्षा में हिमांशु गुप्ता ने तो इंटरमीडिएट की परीक्षा में कार्तिक सिंह ने जिला टाप किया। दोनों जिला टापर्स ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र हैं। टापर्स ने शहरी क्षेत्र को पछाड़ दिया।
हाईस्कूल की परीक्षा में कुशहां ब्राम्हण जसौली स्थित ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र तथा जयप्रकाश गुप्ता के पुत्र हिमांशु गुप्ता ने हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। हिमांशु ने 600 अंकों में 577 अंक प्राप्त करते हुए 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। बलिया के काजीपुरा मिश्रा कालोनी स्थित एमवीवीएम के छात्र मोहित यादव पुत्र बब्बन चौधरी ने 600 में 575 अंक यानि 95.83 अंक प्राप्त करते करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं मिर्जापुर रसड़ा स्थित बीआरजेएसएआईसी की छात्रा रिया कुशवाहा पुत्री भृगुनाथ कुशवाहा ने 600 में 574 यानि 95.67प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अंजली यादव ने चतुर्थ, अंजली गुप्ता ने पांचवां, जगत नारायण विश्वकर्मा ने छठां, नंदिनी यादव ने सातवां, अनुष्का यादव ने आठवां, आदित्य कुमार गुप्ता ने नौंवा तथा पंकज मौर्या ने जनपद में दसवां स्थान हासिल किया है। हाई स्कूल परीक्षा में 59667 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था। जिसमें 32596 छात्र तथा 27069 छात्राएं शामिल हुई थीं। उक्त परीक्षा जिले के 163 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई थी। वर्ष 2024 में बलिया में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के 1 लाख 38706 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। तब 13904 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।
इन्टरमीडिएट की परीक्षा फल में भीमपुरा स्थित बाबा गोरखनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र कार्तिक कुमार सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह ने 500 में 448 यानी 89.60 अंक प्राप्त करते हुए जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। सहतवार स्थित सीबी इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा सौम्या वर्मा पुत्री संतोष कुमार वर्मा ने जनपद में 500 में 440 यानि 88 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं बलिया के भीमपुरा नंबर एक स्थित रूपा इंटर कॉलेज की छात्रा अदिति पुत्री संजय कुमार ने 500 में 437 यानि 87.40 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। शालू गिरी ने चतुर्थ, अमृता ने पांचवां, आदित्य शुक्ला ने छठां, अनुज पांडेय ने सातवां, अनुज कुमार वर्मा ने आठवां, शिप्रा सिंह ने नौवां तथा प्रज्ञा मिश्रा ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।