
-उत्तर प्रदेश में युवाओं को बड़ी राहत
-उत्तर प्रदेश में योगी सरकार करने जा रही 32679 पदों पर भर्ती
-प्रदेश भर में सभी लोग एक स्वर से कर रहे थे आयु सीमा बढ़ाने की मांग

शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती में आयु सीमा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को तीन साल की छूट मिलेगी। योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश भर में खुशी की लहर है। प्रदेश सरकार ने 32679 पदों पर भर्ती कराने का निर्णय लिया है।

योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती आयु सीमा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयु सीमा छूट की मांग कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने तीन साल की छूट दी है। यह छूट यूपी पुलिस के 32,679 पदों पर होने जा रही भर्ती में लागू होगी। आयु सीमा के चलते जो युवा इस सरकारी नौकरी में आवेदन से बाहर हो गए थे, अब वे भी आवेदन कर सकेंगे। युवा कई दिनों से आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। क्योंकि बीते कई सालों से भर्तियों में लगातार देरी हुई है। कोरोना, प्रशासनिक कारणों और परीक्षा प्रक्रिया के चलते कई भर्तियों में काफी समय लगा। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में युवाओं की उम्र निकल गई। अब भर्ती आई तो वह अपने पुराने नियम के आधार पर थी। लिखित परीक्षा से लेकर फिजिकल फिटनेस की तैयारी के बावजूद बहुत से नौजवान इस भर्ती से बाहर हो गए थे। अब योगी सरकार ने उन युवाओं को आयु सीमा में तीन साल की छूट देकर बड़ी राहत दी है।





