
-वार्षिक कार्यक्रम
-पदयात्रा में आमजन के घर घर पहुंच जानेंगे उनका कुशल क्षेम
-सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को दिलवाएंगे उनका लाभ

शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और विधानसभा फेफना के पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी की पदयात्रा अभयीपुर से प्रारंभ हो गयी है। यह यात्रा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में घर घर पहुंचेगी और पूर्व मंत्री सबका कुशलक्षेम जानेंगे। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को उनका लाभ भी दिलाया जाएगा। पूर्व मंत्री की यह पदयात्रा “आपका नेता आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत है।

फेफना के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपेंद्र तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या एक अभयीपुर एवं बहादुरपुर कारी से पदयात्रा का शुभारम्भ किया। पदयात्रा के क्रम में आम जनता के द्वार द्वार पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना एवं उनकी समस्याओं को सुना। पूर्व मंत्री बड़ी आत्मीयता के साथ लोगों से मिले एवं उनकी समस्याओं को जान उनका निराकरण भी किया। इस दौरान उनको गांवों में जनता का आपार उत्साह एवं स्नेह मिला। महिला, पुरुष एवं युवाओं की टोली कदम से कदम मिलकर चली भी। विदित हो कि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी वर्ष 2008 से प्रतिवर्ष अनवरत पदयात्रा करते हैं और पूरे फेफना विधानसभा के प्रत्येक गांव में प्रत्येक दरवाजे तक पहुंचते हैं। पदयात्रा में उपेंद्र पांडेय, विजय गुप्ता, उमेश सिंह, देवेंद्र गिरि, महेंद्र चौहान, देवेंद्र यादव, शमीम अंसारी भोला आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।






