Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू राय के पुत्र ने बढाया पिता का मान

-आईसीएससी परीक्षा परिणाम

-10वीं के परीक्षा परिणाम में अंकित किया 92.8 फीसद अंक

-अमृतपाली स्थित हालीक्रास स्कूल का विद्यार्थी है अभिनव राज राय 

शशिकांत कांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : होनहार विरवान के होत चिकने पाथ। इस कहावत को चरितार्थ किया है वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय “गुड्डू” के पुत्र अभिनव राज राय ने। आईसीएससी बोर्ड परीक्षा के परिणाम में बेहतर अंक अर्जित कर अभिनव ने अपने परिजनों का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। अमृतपाली स्थित हालीक्रास स्कूल के विद्यार्थी अभिनव राज राय ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 92.8 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।

सनद रहे ज्ञानेंद्र राय गुड्डू विकासखंड दुबहड़ के ब्लॉक प्रमुख रहे हैं तथा वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर रहे हैं। मूल रुप से व्यवसाय में जुड़े इनके परिवार में राजनीति में भी दो लोग सक्रिय हैं फिर भी अभिनव राज राय इन सब से दूर शिक्षा के क्षेत्र में स्वयं को स्थापित करने की मंशा रखता है। शुरू से ही अभिनव एक होशियार विद्यार्थी की श्रेणी में गिनख जात ा रहा है। 92 8 प्रतिशत अंक पाकर परिवार का मान बढाने वाले अभिनव को रिश्तेदारों सहित शुभेच्छुओं के बधाई देने का जारी रहा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking