Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर प्रशासन की दृष्टि हुई वक्र

-खाली कराया अतिक्रमण

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

-बांसडीह क्षेत्र के दो गांवों में एसडीएम ने खाली कराया खलिहान

रविशंकर पांडेय

बांसडीह (बलिया) : तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामसभाओं में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण के क्रम में हालपुर ,जितौरा,आदि गांवों में उच्च न्यायालय व शासन के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी बांसडीह दीपशिखा सिंह के निर्देशन में तहसीलदार बांसडीह प्रवीण कुमार सिंह द्वारा अपने सहयोगियों व पुलिस फोर्स के साथ ग्राम समाज की जमीन व खलिहान पर हुए अतिक्रमण जिसमें भवन निर्माण, छप्पर  हटवाया गया। 

तहसीलदार ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में ग्राम समाज की जमीन खलिहान पर गांव के कुछ लोगों द्वारा उस पर कच्चे और पक्के निर्माण कर अबैध रूप से कब्जा किया गया था। उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमणकर्ता के रूप में, दौलत, जंगबहादुर, सूरज, शनिदेव, रामशंकर, बृजमोहन, शिवजी, सूर्यदेव, रामलाल, सुरेश, रघुनाथ, अशोक यादव आदि द्वारा सरकारी जमीन खलिहान पर निर्माण किया गया है। जो पूर्ण रूप से अवैध था। उनको पूर्व में निर्देशित किया गया था कि उसे स्वतः हटा लें अन्यथा की स्थिति में हमे मजबूरन बल प्रयोग कर हटाना पड़ेगा।

इस पर अतिक्रमण कर्ताओं ने स्वतः ही हटाना सुरु कर ग्राम समाज की जमीन को कब्जेदारों से  खाली कराया गया। जो चार गाटा क्रमशः109, 139, 469, 593,जो खलियान के नाम से अंकित है। ये लगभग छः कट्ठा जमीन है। जो अतिक्रमण मुक्त हुआ। वही इस कार्यवाही से गांव सहित क्षेत्र में पूरे चर्चा का विषय बना रहा। उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने बताया  किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जाएगा तो शासन के निर्देशानुसार उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking