Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जनपद के परिषदीय विद्यालयों में 22 जुलाई को एक साथ रोपित होंगे 32595 पौधे

-बोले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

-वन महोत्सव के क्रम में प्रत्येक विद्यालयों में रोपित होंगे पौधे

-विभाग का 38600 पौधों के रोपण का निर्धारित है विभागीय लक्ष्य

32595 पौधे रोपित होंगे 22 जुलाई को तो 6006 15 अगस्त को

शशिकांत ओझा

बलिया : प्रकृति को हरा भरा बनाने के लिए शासन द्वारा आयोजित वन महोत्सव के क्रम में जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में एक साथ पौधारोपण का कार्यक्रम 22 जुलाई को आयोजित किया गया है इस क्रम में जनपद भर में 32595 पौधों का रोपण किया जाएगा विभाग ने इसकी समस्त तैयारी पूरी कर ली है पौधों का इंतजाम भी हो गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शासन के वन महोत्सव में परिषदीय विद्यालय में मनोयोग से अपनी पूरी सहभागिता करेंगे प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र में लगभग 2260 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जनपद भर में कुल 38600 पौधे रोपित होंगे किन 22 जुलाई को 32595 पौधे ही रोपित किए जाएंगे शेष 6006 पौधों का रोपण स्वतंत्रता दिवस के दिन होगा बीएसए मनीष सिंह ने बताया जनपद भर में पौधरोपण का प्रबंध किया गया है सभी शिक्षक मनोयोग से प्रकृति को हरा भरा और संतुलित करने के लिए पर्यावरण को बेहतर बनाने हेतु वन महोत्सव के महायज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण आहुति देंगे खंड शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत मानिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking