
-एक और उपलब्धि
-विश्वविद्यालय परिसर में खुशी की लहर, कर्मियों में प्रसन्नता

शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय को एक सादे समारोह में एनसीसी कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई। एनसीसी 93वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम हनु राव और विश्वविद्यालय के कुलानुशासक पूर्व एनसीसी समन्वयक एवं मेजर प्रो० अरविंद नेत्र पाण्डेय ने इस अवसर पर कुलपति महोदया को बैच एवं कैप पहनाकर मानद उपाधि कर्नल रैंक से सम्मानित किया।



इस मौके पर भाव विभोर कुलपति प्रो पाण्डेय ने कहा कि यह उनके बचपन के सपने को पूर्ण होने का अवसर है। मेरी हमेशा से सेना में सम्मिलित होकर देश की सेवा करने की इच्छा थी जो आज इस अवसर पर पूर्ण हुई।

मेरी चाहत रही है कि मैं आत्मानुशासन के साथ जीती रहू तथा आत्मानुशासन को अपने विश्वविद्यालय के संपूर्ण शिक्षक-शिक्षणेतर कर्मचारियों के भीतर विकसित होते देखना भी चाहती हूँ। सीमित संसाधनों में अपने संस्थान के भविष्य को सँवारने के लिए उसके प्रति सेवा-समर्पण, निष्ठा, कर्तव्यपरायणता की भावना के साथ-साथ स्वावलंबन और आत्मानुशासन भी आवश्यक है तभी हम संतुष्ट भी रह सकते है।

इस अवसर पर प्रो नीरजा सिंह, प्राचार्य गुलाब देबी महाविद्यालय, डॉ धर्मात्मानंद, प्राचार्य मथुरा डिग्री कॉलेज रसड़ा, प्रोफेसर ममता वर्मा, डॉ प्रतिभा पांडेय, डॉ पुष्पा मिश्रा डॉ अजय कुमार चौबे, डॉ संदीप कुमार पांडेय, डॉ सच्चिदानंद, डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ रवि प्रताप शुक्ला तथा 90 एवं 93वीं बटालियन एनसीसी के समस्त अधिकारी गण तथा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

