
शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक विकास के लिए 10 गांवों को गोद लिया है। इन्हीं में से एक गांव भीखपुर है जिसके प्राथमिक विद्यालय के 78 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.कल्पलता पांडेय द्वारा बुधवार को स्कूल बैग, शिक्षण सामग्री एवं उपहार आदि वितरित किया गया।




इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा के प्रथम स्थान पाए विद्यार्थियों को कुलपति ने बधाई दी। इस अवसर पर कुलपति ने बच्चों को देश का भविष्य बताया, शिक्षा के प्रति जागरूप किया और भविष्य के लिए एक लक्ष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षक विजय चौहान ने ग्राम पंचायत एवं विद्यालय के विकास के लिए विवि के इस पहल की सराहना की। तदुपरांत कुलपति ने आंगनबाडी केंद्र को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए। इस अवसर पर कुलपति द्वारा पौधरोपण भी किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें सहायक आचार्य डॉ. रूबी, डॉ. प्रेमभूषण यादव की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकगण, ग्राम प्रधान धनवंती देवी , आँगनबाड़ी तथा विद्यालय के कर्मचारी, विद्यार्थी एवं समाजकार्य विभाग के विद्यार्थी सम्मिलित रहे।


