उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

प्राथमिक विद्यालय के उपर के बच्चों में पैदा किया जाएगा विज्ञान के प्रति प्रेम

-सार्थक प्रयास

-गांधी जयंती से जिले भर के विद्यालयों में घूमेगा “विज्ञान रथ”

-जिविनि रमेश सिंह के निर्देश पर अतुल तिवारी तैयार करा रहे रथ

बलिया : प्राथमिक विद्यालय से उपर के बच्चों में विज्ञान के प्रति प्रेम पैदा करने का प्रयास जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा की जानी है। गांधी जयंती के दिन से विद्यालयों में विज्ञान रथ घूमेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह के निर्देश पर अतुल तिवारी रथ को तैयार करा रहे हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने “बलिया समाचार” को बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों में विज्ञान की ललक पैदा करने के लिए यह पहल है। बताया कि परिषदीय विद्यालयों के अलावा हाईस्कूल और इंटमीडिएट कालेज में भी मीडिल स्कूल (उच्च प्राथमिक) संबद्ध हैं। सभी विद्यालय परिसर में पहुंच विज्ञान रथ बच्चों को प्रेरित करेगा। बताया कि सरकार का प्रयास है कि बच्चे मनोयोग से पढ़ें। सरकार उन्हें सभी सुविधाएं देने को तैयार है। विज्ञान रथ भी उसी की देन है।