
-बच्चों का कार्यक्रम
-पूर्व मंत्री नारद राय ने आयोजन में बतौर अतिथि किया सहभाग

शशिकांत ओझा
बलिया : विहान विद्यापीठ की सहायक संस्था विहान किंडरगार्टन में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शोभा मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय की गरिमामयी उपस्थिति से और बढ़ गई।
खेलकूद प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे जोश, उमंग और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।

विशेष आकर्षण के रूप में कुछ खेल प्रतियोगिताएँ अभिभावकों एवं उनके बच्चों के लिए संयुक्त रूप से तथा कुछ प्रतियोगिताएँ अभिभावकों के लिए व्यक्तिगत रूप से भी आयोजित की गईं, जिनमें अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे कार्यक्रम और अधिक जीवंत एवं आनंदमय बन गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य अजय उपाध्याय, डा. केके उपाध्याय एवं नितिश उपाध्याय ने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों का आत्मीय स्वागत किया। विद्यालय के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार पं. प्रमोद उपाध्याय ने बच्चों को दूरभाष के माध्यम से आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाचार्य सीके सिंह ने दिया। जिसमें उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन निधि ने द्वारा किया गया, जबकि अंत में प्रबंध निदेशक नितिश उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ तथा यह आयोजन विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।



