-विहान विद्यापीठ पकड़ी सागरपाली
-वार्षिकोत्सव में हुआ भव्य धार्मिक आयोजन भी, अखंड हरिकीर्तन भी
-सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को विद्यालय परिवार ने दिया सहभोज
-बीएसए, पीडी और राजीव उपाध्याय को किया गया अंगवस्त्रम से सम्मानित
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के स्थापित प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार विहान विद्यापीठ पकड़ी (सागरपाली) का पांचवां स्थापना दिवस बड़े ही भव्य अंदाज में मनाया गया। स्थापना दिवस पर धार्मिक आयोजन अनुष्ठान भी विद्यालय परिवार ने किया। पूर्व संध्या पर हरिकीर्तन पाठ भी किया गया। ससभी बच्चों उनके अभिभावकों और आगंतुकों को विद्यालय परिवार की तरफ से सहभोज भी दिया गया।
वर्तमान युग कि परंपरा से अलग हटकर विद्यालय ने अपना स्थापना दिवस मनाया। दिन में 12 बजे से लोगों के आगमन का क्रम प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। सभी ने स्कूल के विकास को देखा और सराहना किया। विद्यालय परिवार के चेयरमैन ने बीएसए, पीडी, राजीव उपाध्याय सहित दर्जनों विशिष्ट जनों को सम्मानित भी किया।
विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित स्थापना दिवस का आयोजन मांगलिक कार्यक्रम की तरह प्रतीत हुआ। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पं. राजीव उपाध्याय, सुरेंद्र पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य डा. चंद्रशेखर उपाध्याय, प्रमुख प्रतिनिधि श्याम जी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डा. दिनेश प्रताप सिंह, जितेंद्र नाथ राय, सियाराम यादव, अभय द्विवेदी सहित दर्जनों विशिष्ट जन मौजूद थे। चेयरमैन प्रमोद उपाध्याय, वाइस चेयरमैन अजय उपाध्याय, मैनेजर नितेश उपाध्याय ने सभी का अभिनंदन किया।