अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

स्टेडियम में उपविजेता बन कर भी विहान विद्यापीठ का धमाल

-जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता
-फाइनल में उपविजेता बनने पर प्रबंधक नीतीश उपाध्याय ने दी बधाई

शशिकांत ओझा


बलिया : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में उप विजेता बन कर भी विहान विद्यापीठ ने अपना धमाल दिखाते हुए जनपद स्पोर्ट्स में खुद को स्थापित करतेहुए चमक बिखेरा।

 


खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच 11जुलाई को विहान विद्यापीठ और स्टेडियम की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में 2-1 के स्कोर से स्टेडियम भले विजेता हुई पर उपविजेता बन विहान विद्यापीठ ने अपना धमाल स्थापित किया। जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में उपविजेता होने की खुशी भी खिलाड़ियों और विद्यालय प्रबंधन के चेहरे पर दिखी। विहान विद्यापीठ का शिक्षा के साथ खेल के सफर की बेहतरी की सराहना सभी ने की। विहान विद्यापीठ की फुटबाल टीम ने भी सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया है। हाकी टीम और खेल मैनेजमेंट टीम को प्रबंधक नीतीश उपाध्याय ने बधाई दी है।