
-नगर पालिका परिषद बलिया
-नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के तानाशाही निर्णय के विरोध में हैं आम और खास
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पालिका परिषद बलिया मेऔ स्वकर प्रणाली लागू की जा रही है। पालिका के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल के इस निर्णय का पुरजोर विरोध भी होने लगा है। कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि स्वकर प्रणाली विरोध की चिंगारी नगर में अब बड़ा रुप अख्तियार करने लगी है।
नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष ने स्वकर लागू करने का निर्णय लिया है। नगर के प्रत्येक मकान में उसका फार्म वितरित किया जा रहा है। लोगों से इसे भरकर जमा करने का दबाव भी है। स्वकर में पालिका परिषद की स्थिति ठीक नहीं प्रतीत हो रही है। पालिका नगर कू मोहल्लों का टैक्स दर भी निर्धारित नहीं की है लोगों का यह भी कहना है कि फार्म भरने के बाद पालिका मनमानी वसूली करेगी और विवश हो जाएंगे क्योंकि उसका फार्म हमने स्वयं भरा है। स्वकर प्रणाली का विरोध प्रारंभ है और अब बड़ा स्वरूप अख्तियार करने लगा है। देखना है कि पालिका अध्यक्ष के इस अंदाज का विरोध करने में नगर सफल होता है या पब्लिक को कर के बोझ तले दबना पड़ेगा।