Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन सीयर ब्लाक का भव्य अधिवेशन

-संगठन का चुनाव

-सर्वसम्मति से परशुराम यादव बने अध्यक्ष और जितेंद्र वर्मा मंत्री

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सीयर ब्लॉक का भव्य अधिवेशन बुधवार को आयोजित हुआ। इस दौरान संगठन का ब्लाक स्तरीय चुनाव भी हुआ। सर्वसम्मति से परशुराम यादव को अध्यक्ष और जितेंद्र वर्मा को मंत्री चुना गया।

अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। अधिवेशन उदघाटन उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि एसोसिएशन एक-एक शिक्षकों की समस्या के समाधान और सम्मान के लिये दृढ़ संकल्पित है। हमारा संकल्प है कि जनपद में भयमुक्त, शोषणमुक्त एवं भ्रम मुक्त शिक्षक समाज की स्थापना हो। मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में तथा-कथित स्वयंभू शिक्षक नेताओं की बाढ़ सी आ गई है जो अपना महिमामंडन करा आत्ममुग्ध हो रहे हैं। जिनका शिक्षक हितों से कुछ लेना-देना नहीं है। ऐसी परिस्थिति में हमे एसोसिएशन के बैनर तले संगठित होकर शिक्षक हितों की रक्षा का संकल्प लेना होगा। जिला मंत्री धीरज राय ने एक-एक शिक्षक समस्याओं के समाधान और सम्मान के लिए एसोसिएशन की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक समुदाय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और आनेवाल समय अनेक चुनावतियों को लेकर आने वाला है। ऐसे में हमे हर चुनौतियों का सामना संगठित होकर करना है।सीयर के हर शिक्षक समस्याओं को जिला नेतृव तक पहुंचायें उसका हर हाल में समाधान कराया जाएगा। अधिवेशन में मुख्य रूप से नित्यानंद पांडेय, उपेन्द्र नरायण सिंह, संजीव सिंह, अरविंद श्रीरश्मि, कमलेश यादव, आशीष श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रसाद, अनिल सिंह ,उपेन्द्र कुमार, प्रभाकर तिवारी, केशरीनन्द गुप्त, रमेश कुमार सिंह, गोविंद नरायण सिंह, संजय कुमार और कृष्णानन्द सिंह आदि मौजूद रहे।

ब्लाक स्तरीय चुनाव में इनको मिली जिम्मेदारी

अधिवेशन के दूसरे सत्र में सैकड़ों शिक्षकों ने सर्वसम्मति से ब्लॉक के पदाधिकारियों का चुनाव किया। ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर परशुराम यादव व मंत्री के पद पर जितेन्द्र वर्मा का निर्विरोध चुनाव हुआ।  साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अंगद प्रसाद, उपाध्यक्ष के पद पर रमेश प्रसाद, प्रवीण कुमार पांडेय व श्रीमती सत्यभामा, संगठन मंत्री के पद पर आशीष वर्मा, अमरेश चंद्र व राजेश कुमार, संयुक्त मंत्री के पद पर रामायण,अमित कुमार गुप्ता व राजेश यादव, कोषाध्यक्ष के पद पर रामप्रवेश मौर्य, मीडिया प्रभारी के पद पर कल्पनाथ एवं सोशल मीडिया प्रभारीके पद पर अजीत कुमार गुप्ता का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। पूरे सदन ने एक स्वर से  कन्हैयालाल गुप्ता को अपना संरक्षक चुना। निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking