Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जिला चिकित्सालय के दन्त विभाग में मनाया गया वर्ल्ड टूथ डे

शशिकांत ओझा

बलिया : जिला चिकित्सालय के दन्त विभाग में विश्व दाँत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सूजीत कुमार यादव, डेंटल सर्जन डा. स्वाति सिंह डा. स्नेह लता गुप्ता, डेंटल हाइ‌जिनिस्ट अमरदेव, डॉ दीपक गुप्ता डॉ रितेश सोनी, डॉ मनोज कुमार, डॉ अनुराग सिंह, अमित कुमार तथा अन्य चिकत्सक, कर्मचारीगण उपस्थित रहें । 

डेंटल सर्जन स्वाति सिंह ने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में दाँत के स्वास्थ  जागरुकता को बढ़ावा देना है। डॉ स्वाति सिंह के द्वारा दाँत के दर्द के विभिन्न कारणो एवं उनके रोकथाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। डेंटल सर्जन ने जानकारी में बताया की दांतों में सड़न होने के कारण दांत टूटने लगते हैं,  इस वजह से पहले हल्का-हल्का दर्द होता है लेकिन बाद में यह काफी तेज हो जाता है। जब दांतों में सड़न पैदा करने वाले बैक्टिरिया दांतों के नर्व तक पहुंच जाते हैं जब मसूड़ों की समस्या आपके मसूड़ों में अगर संक्रमण है तो ये दांतों के नीचे हड्डियों और लिगामेंट्स तक पहुंचकर पूरी मुंह के अंदर दर्द पैदा कर देते हैं. हमें ख्याल रखना चाहिए कि मसूड़ों में दर्द से पहले ब्लड कंट्रोल रहे. ऐसा होने पर डॉक्टर को दिखाएं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking