Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

वाजीदपुर ने जीता वालीबाल का उद्घाटन मुकाबला

-वालीबाल दिवस पर प्रतियोगिता

-सनबीम स्कूल के निदेशक डा. अरुण सिंह गामा ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

बलिया :  आजादी के अमृत महोत्सव व ‘वाॅलीबाल दिवस’ के अवसर पर आयोजित जिला वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला वाजीदपुर ने जीता। वालीबाल के पितामह मेजर (डॉ) एनडी शर्मा की स्मृति में वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम बलिया में खेले जा रही प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में वाजीदपुर ने दोकटी को 25-19, 25-23 से पराजित किया।

जूनियर बालक वर्ग की दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सनबीम स्कूल के निदेशक डॉ अरूण सिंह ‘गामा’ ने किया। मुख्य अतिथि समेत उपस्थित सभी अतिथियों ने मेजर एन डी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन‌ करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतत्व पर प्रकाश डाला। अन्य मुकाबलों में पटना ने चितबड़ागांव को 25-21, 25-16 से, सोहांव ने टेकार को 25-16, 35-33 से पराजित किया। जनपदीय प्रतियोगिता में कुल‌ बारह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। निर्णायक की भूमिका प्रदीप कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, पवन‌ पाण्डे, सूरज, दीपक, गोलू सिंह व आर्यन सिंह ने निभायी । मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह द्वारा किया जाएगा। वहीं समापन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अजीत राय करेंगे। अतिथियों  का स्वागत उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला वालीबाल एसोसिएशन की तदर्थ समिति के सदस्य प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव व‌ नीरज राय ने किया। इस दौरान विनोद कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, रमन श्रीवास्तव, अरविंद गुप्ता, विनय राय, अनूप राय, अरूण शुक्ला आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking