उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

अज्ञात कारणों से लगी आग, एक बुजुर्ग महिला झुलसी दो बकरियां दो बछिया जली

(सारीब छपरा रेवती में लगी आग)

-रेवती क्षेत्र की घटना
-अचानक लगी आग से चार परिवारों की दर्जन भर झोपड़ियां सामान सहित खाक

ऋतुराज तिवारी”बिन्दु”
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा सारीब ग्राम सभा में अज्ञात कारणों से लगी आग में 4 परिवारों की एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां तथा उसमें रखा घर गृहस्थ का सारा सामान,नगदी जलकर राख हो गया। अचानक लगी आग से निकलने के प्रयास में एक 55 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गई। जिसे आनन-फानन में सीएससी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। अगलगी की घटना में दो बछिया एवं बकरियां जलकर मर गई।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मशरीक गांव के कटान विस्थापित एक दर्जन परिवार छपरा सारीब ग्राम सभा में बसे हैं। इसी बस्ती निवासी बली यादव के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज पछुआ हवा की वजह से आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आसपास की झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक आग ने बली यादव, सुदर्शन यादव, संतोष यादव तथा कमलेश यादव की एक दर्जन झोपड़ियों को अपनी जद में लेकर सामान सहित राख कर दिया। आसपास के लोगों द्वारा पंपिंग सेट आदि की सहायता से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। अगलगी की इस घटना में बली यादव की दो बछिया तथा दो बकरियां जलकर मर गई तथा आग से निकलने के प्रयास में बली यादव की पत्नी 55 वर्षीय विजया देवी गंभीर रूप से झुलस गई। जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी रेवती लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। छपरा सारिब के पूर्व प्रधान मनोज यादव ने पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।