
-विश्व ध्यान दिवस 2025
-हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक मार्गदर्शक कमलेश डी. पटेल (दाजी) जुड़ेंगे सबके संग

शशिकांत ओझा
बलिया : आधुनिकता के इस दौर में लोग तनाव से दूर सुकुन के कुछ पल बिताएं इसके लिए हार्टफुलनेश संस्थान दिन रात मनोयोग से लगा हुआ है। संस्थान इसी क्रम में एक विश्व एक दिल की अवधारणा लेकर 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस 2025 आयोजित किया है। इस दिन पूरा विश्व एक साथ ध्यान करेगा। वैश्विक मार्गदर्शक हार्टफुलनेश संस्थान के कमलेश डी पटेल (दाजी) के साथ सभी प्रतिभागी आनलाइन जुड़ेंगे।

हार्टफुलनेश संस्थान के सान्निध्य में 21 दिसंबर 2025 को विश्व ध्यान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रात्रि 08:00 बजे, विश्व भर से 10 लाख से अधिक साधक एक साथ जुड़कर, घर बैठे मात्र 20 मिनट का ध्यान कर विश्व शांति, सौहार्द और सकारात्मकता के वातावरण के निर्माण में अपना योगदान देंगे। यह सामूहिक ध्यान कार्यक्रम न केवल आंतरिक शांति की अनुभूति कराएगा, बल्कि प्रकृति और मानवता के प्रति एकात्म भाव को भी सुदृढ़ करेगा। हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपने हृदय में संतुलन और शांति का अनुभव कर सकता है। पूरा विश्व इस दिव्य एवं वैश्विक पहल का हिस्सा बनेगा। वैश्विक मार्गदर्शक हार्टफुलनेश संस्थान के कमलेश डी पटेल (दाजी) भी इसमें जुड़ेंगे।





