-विश्व पर्यावरण दिवस
-जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया गया पौधरोपण
-गुलाब देवी महिला महाविद्यालय में भी हुआ पौधरोपण
बलिया : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम और खास सभी ने प्रकृति को सुरक्षित और संयमित रखने के उद्देश्य से धरती माता का श्रृंगार किया। श्रृंगार के तौर पर सभी ने पौधरोपण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल दिखे।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जनपद के थाना सुखपुरा के ग्राम देवकली में पौधरोपण किया गया । इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों को संदेश देते हुए कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं । अतः न केवल हमें नियमित तौर पर पौधरोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है । पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है । इसके साथ जनपद के समस्त थानों, चौकियों, पुलिस कार्यालयों पर भी वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है ।
नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जिराबस्ती में किया गया पौधरोपण
शिक्षा के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जीराबस्ती के परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया के पर्यावरण संरक्षण विभाग के निर्देशन में पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु संघ के पदाधिकारियों व विद्यालय परिवार द्वारा आम, बरगद, पीपल, पाकड़, पंचपल्लव महोगनी आदि के 22 वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया के पर्यावरण विभाग के प्रमुख ओंकार नाथ सिंह जी ने बताया कि पर्यावरण के संतुलन में वृक्ष वरदान होता है। आधुनिकता की होड़ में वृक्षों की अन्धाधुंध कटाई की वजह से धरती का ताप बढ़ रहा है जो कि भविष्य के लिए अत्यंत घातक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह जी ने पुराण के एक मंत्र का वर्णन करते हुए बताया कि एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर होता है। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद सर्राफ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण हेतु पौधे उपलब्ध कराए। इसी क्रम में बेरुवारबारी खण्ड स्थित करम्मर ग्राम में पर्यावरण विभाग के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जीराबस्ती स्थित विद्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रामकुमार जी, प्रमोद श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, अम्बरीश शुक्ल, बाल स्वयंसेवक अभ्युदय व विद्यालय के आचार्य व कर्मचारीगण उपस्थित होकर पौधरोपण किया।
गुलाब देवी पीजी कॉलेज में किया गया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० नीरजा सिंह ने पर्यावरण संरक्षण एवं औषधीय पौधों के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण, छात्राएँ एवं पूर्व छात्राओं ने मिलकर विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण किया।
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर किया पौधरोपण
जनपद के प्रसिद्ध शिक्षक व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नवचंद्र तिवारी ने अपनी पत्नी किरण तिवारी, बच्चों व विशिष्ट लोगों के साथ पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पौधरोपण किया। सनद रहे यह दिन उनकी वैवाहिक वर्षगांठ का दिन भी है। इस अवसर पर उन्होंने छितवन, बरगद,आम, महुआ, जामुन आदि पौधों को आनंद नगर के विभिन्न स्थानों पर लगाया। अपने शुभचिंतकों से उपहार में भी इन्होंने पौधों को ही स्वीकार किया। इस अवसर पर डॉ शशि प्रेम देव, शिवजी पांडेय रसराज, डॉ अरविंद उपाध्याय , डॉ कादंबिनी सिंह , डॉ फतेहचंद बेचैन, कृष्णकांत तिवारी, ज्ञान्ती पाठक , कन्हैया पांडेय ,सुमन पांडेय ,विजय पांडेय ,रोहित पांडेय, वत्सल, प्रांजल ,स्वप्निल सहित आदि कवि, साहित्यकार व शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं व बधाइयां दी।