Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित हुआ कार्यक्रम

-करें योग रहें निरोग

-बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, जनपद के नामित नोडल भी हुए शामिल

-प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने योग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

-जिलाधिकारी सहित जिलास्तरीय अधिकारियों और भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में की भागीदारी

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के लिए नामित नोडल आवास आयुक्त बलकार सिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने एक साथ योगाभ्यास भी किया।

प्रभारी मंत्री ने महर्षि पतंजलि की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के सामूहिक योगाभ्यास, आसन और प्राणायाम कराया गया। हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस योग दिवस की थीम स्वयं और समाज के लिए है। यहां पर प्रभारी मंत्री द्वारा योग सप्ताह पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, निबंध, भाषण, योगासन और स्लोगन,के विजेताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडेय को प्रभारी मंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर का मोमेंटो भेंट किया। जिलाधिकारी ने भी प्रभारी मंत्री को काशी विश्वनाथ मंदिर की मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

आयुष विभाग बलिया द्वारा सामूहिक योग दिवस में शामिल सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का टी-शर्ट प्रदान किया गया। प्रभारी मंत्री दयालु मिश्र ने विस्तार से लोगों को योग की महत्ता बताई। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सीएमओ डॉ विजय पति द्विवेदी, पीडी उमेश मणि त्रिपाठी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी एनपी सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अनिल कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और जनपद के लोग मौजूद रहे।

सेशन हाउस सिविल लाइन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया अशोक कुमार-सप्तम के अध्यक्षता में सेशन हाउस सिविल लाईन बलिया में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण के साथ योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त योग दिवस को सफल बनाये जाने हेतु शिविर में योग उपस्थित योग शिक्षक सर्वेश कुमार,वेद प्रकाश प्रभारी पतंजलि योग समिति एवं वरिष्ठ योग शिक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा  न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया और साथ स्वथ्य जीवन हेतु योग की महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम में विरेन्द्र कुमार पाण्डेय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अरविन्द्र कुमार उपाध्याय पीठासीन अधिकारी मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण, अपर जनपद न्यायाधीश पुनीत कुमार गुप्ता, प्रथम कान्त, रवि करन सिंह, महेश चन्द्र वर्मा, ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकृपाल, संजय कुमार गोंड अपर सिविल जज सीडि, शाम्भवी यादव मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, सुश्री गार्गी शर्मा, चन्दन कुमार, अधिवक्तागण एवं समस्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पूर्ण निरोगी एवं स्वस्थ काया हेतु संस्कार एवं जीवन शैली में लाना होगा योग को :  डाॅ गणेश पाठक

10वें योग दिवस के शुभ अवसर पर जिला गंगा समिति एवं नेहरू युवा केन्द्र, बलिया के तत्वावधान में  माल्देपुर गंगा घाट पर योग कार्यक्रम का हर्षोल्लास पूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दूबेछपरा के पूर्व प्राचार्य, पर्यावरणविद् डाॅ गणेश पाठक रहे। योग गुरू संजय कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य की दृष्टि से अति उपयोगी योगासन से संबंधित विभिन्न क्रियाओं का लगभग एक घण्टे तक अभ्यास कराया गया। इस योग क्रिया में क्षेत्र के नागरिकों, गंगा स्नानार्थियों, विद्यालय के छात्रों, वन विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के  अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ० गणेश पाठक ने कहा कि  योग हमें सिर्फ योग दिवस के दिन ही नहीं करना  चाहिए, बल्कि यदि हमें पूर्ण स्वस्थ एवं निरोगी रहना है तो योग क्रिया को अपने जीवन का अंग बनाकर एवं इसे अपने संस्कार में लाकर प्रतिदिन योग क्रिया करनी चाहिए।

  हमारे योग को अपना रहा पूरा विश्व : नीरज शेखर

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चन्द्रशेखर नगर में सांसद (राज्यसभा) नीरज शेखर की अगुआई में योगाभ्यास शिविर आयोजित हुआ। शिविर में उनके साथ नगर के सैकड़ो लोगों ने आसन, प्राणायाम व ध्यान किया। शिविर में योग प्रशिक्षक सेतनाथ सिंह ने विभिन्न आसन, प्रणायाम व ध्यान का अभ्यास कराने के साथ उसके लाभ भी गिनाए। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि नित्य प्रतिदिन योगाभ्यास करने से शरीर में विकार उत्पन्न नहीं होते हैं और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। हमारे यहां ऋषि मुनियों ने पूरे विश्व को योगाभ्यास से परिचित कराया था। प्रणायाम, आसन व ध्यान हमेशा करना चाहिए। दस वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व पटल पर ले जाकर 21 जुन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित कराया। हमें गर्व है कि हमारे योग को पूरा विश्व अपना रहा है और स्वस्थ हो रहा है। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking