-8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
-रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में योग दिवस पर हुआ आयोजन
बलिया : देश की आजादी के 75वें सालगिरह के अवसर पर देश में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव सभी सरकारी आयोजनों में दिख रहा है। दुनिया को एक दिवस देने की उपलब्धि हासिल करने वाले वर्ष को अमृत महोत्सव संग सातवीं वर्षगांठ मनाने का भी सौभाग्य मिला। मौका था अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का। तन मन को स्वस्थ रखने वाले योग का सोमवार को 8वां दिवस था। जनपद बलिया में भी 8वां योग दिवस बड़े श्रद्धा से मनाया गया। पुलिस विभाग में भी सभी ने योग किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों संग योग किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ की भावना के अनुरूप 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बलिया के आरडी त्रिपाठी हॉल में अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ योगाभ्यास किया गया एवं इस अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर भी योगाभ्यास कर योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को योगाभ्यास कर संदेश दिया गया कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है। तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। नियमित योगाभ्यास व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखता है। योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, अपितु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है।