

लालबाबू पांडेय
बांसडीह (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह सहतवार मार्ग से बंकवा जाने वाले मार्ग पर स्थित बरगद के पेड़ से लटक एक मानसिक विक्षिप्त युवक अपनी जान दे दी। घटना से परिजन स्तब्ध हैं।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार के देर शाम बांसडीह सहतवार मार्ग पर बंकवा गांव जाने वाले सड़क मार्ग से गुजर रहे कुछ लोगो की नजर बरगद के पेड़ से लटक रहे युवक पर पड़ी तो शोर मचाने लगे। युवक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के दरांव (बंकवा) निवासी 17 वर्षीय चंदन यादव पुत्र झुनखून यादव के रूप में हुई। जो गुरुवार की शाम में बरगद के पेड़ से रस्सी के फंदे से लटक गया है।


लोगो ने पेड़ से युवक के लटकने के सूचना उसके परिजनों को दिया। मौके पर पहुंचने के बाद परिजनों ने युवक को पेड़ से उतार उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत करार दे दिया।


मृतक तीन भाईयो में सबसे छोटा था। मृतक के बड़े भाई राजू यादव ने बताया कि मृतक चंदन यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त और मंद बुद्धि का था, उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार की शाम क़रीब सात बजे के आसपास किसी की सूचना पर जाने के बाद घटना की जानकारी हुई।