Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

कमरे में फांसी लगाकर छात्र ने दे दी जान, कोटा में रह कर करता था पढ़ाई

शकील खान

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बैरिया (बलिया ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटवा के पुरवा देवकीछपरा निवासी मंगल वर्मा के 19 वर्षीय पुत्र रोशन वर्मा ने सोमवार की देर रात कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बैरिया पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

 प्राप्त सूचना के अनुसार देवकी छपरा निवासी रोशन वर्मा (19) पुत्र मंगल वर्मा (सोनी) ने सैनिक स्कूल से 12वीं की शिक्षा ग्रहण की। फिलहाल वह कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पूर्व उसके सिर में तेज दर्द होने के बाद परिजन इलाज के लिए बीएचयू ले गए थे। चिकित्सकों ने किसी नस के दबने की सम्भवना व्यक्त करते हुए एमआईआर कराने की सलाह दी। एमआईआर की रिपोर्ट अभी आने ही वाली है।

सोमवार को रोशन घर के बरामदे में अपने परिजनों के साथ सोया था। अचानक रात को किसी समय वह रूम में चला गया। रूम का दरवाजा बन्द करके पंखे पर गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। भोर में जब परिजनों की नींद खुली तो ये नजारा देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। 

आसपास के लोगों का कहना है कि रोशन तीन भाइयों में बीच का था और होनहार बच्चा था। वह पढ़-लिख कर उच्च पद पर आसीन होने की बात करता था पर होनी को कुछ और मंजूर था । इस बाबत एसएचओ धर्मवीर सिंह ने कहा परिजनों के सूचना पर शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। अचानक हुए घटना से लोगो में तरह तरह की चर्चा हो रही है। पूरे परिवार के दुलारा का इस तरह दुनिया से चले जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगो का रोते रोते बुरा हाल है ।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking