-गड़वार नगरा मुख्य मार्ग पर स्थित दलित बस्ती में हुई वारदात
-दाहिने हाथ को किया गया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने शांत कराया मामला
बृजेश दूबे
गड़वार(बलिया) : थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव में गड़वार-नगरा मुख्य मार्ग पर स्थित दलित बस्ती में स्थापित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के दाहिने हाथ को सोमवार की देर रात में अराजक तत्त्वों ने तोड़ दिया।जिससे बस्ती में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। मंगलवार को मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर असली गांव के दलित बस्ती में डॉ.आम्बेडकर की प्रतिमा वर्षों से स्थापित है। मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब शौचादि के लिए जा रहे थे तो देखा कि प्रतिमा की दाएं हाँथ को किसी ने तोड़कर फेंक दिया है। देखते ही देखते आग की तरह बस्ती में यह खबर फैल गई। जिससे बस्ती वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। गड़वार-नगरा मुख्य मार्ग पर बस्ती के सामने सड़क पर कुछ लोग जाम लगाने का प्रयास किये। सूचना पर सीओ सिटी विक्रमजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक गड़वार राजीव सिंह दल बल के साथ पहुंच गए। किसी तरह से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर पुलिस ने मामला शांत कराया और प्रतिमा के क्षतिग्रस्त हाँथ को अपने देखरेख में कारीगर द्वारा बनवाकर ठीक करवाया। वहीं प्रतिमा के सामने गोदाम में लगे सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज के आधार पर पुलिस अराजक तत्वों के जांच में जुट गई।