-विधानसभा चुनाव 2022
-बलिया जिले की सात विधानसभा में तीन विधानसभा के भी उम्मीदवार किए गए घोषित
-बलिया नगर से अजय राय मुन्ना, सिकंदरपुर विस से प्रदीप और बांसडीह से बलवंत को बनाया प्रत्याशी..
बलिया : आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने प्रदेश में 100 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इन्हें प्रत्याशी के साथ विधानसभा प्रभारी भी बनाया गया है। पार्टी ने साफ निर्देश जारी किया है कि घोषित प्रत्याशियों के विरुद्ध यदि बाद में कोई आपराधिक मामला मिलता है अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो उन्हें बदला जा सकता है। जिले की तीन सीटों पर आप के उम्मीदवारों की घोषणा से चहुंओर खुशी नाच रही है।
पूर्वांचल के बलिया नगर विधानसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी के जुझारू नेता अजय राय “मुन्ना” को उम्मीदवार घोषित किया गया है। आम आदमी पार्टी ने अजय राय मुन्ना के साथ ही बलिया के सिकंदरपुर विधानसभा सीट से प्रदीप कुमार और बांसडीह से बलवंत सिंह को विधानसभा प्रभारी/ उम्मीदवार घोषित किया गया है।