

-उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण
-कपुरी कपिलेश्वरी भवानी मंदिर परिसर में लोगों संग बैठ मंत्री उपेंद्र तिवारी भी देखेंगे
बलिया : काशी विश्वनाथ मंदिर में बने काशी विश्वनाथ कारीडोर का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होगा। सभी लोगों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने का प्रबंध सरकार द्वारा किया गया है। कपुरी स्थित कपिलेश्वरी भवानी मंदिर पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट होगा।


मजे की बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी भी इसी परिसर में बैठ लोगों के साथ उद्घाटन कार्यक्रम देखेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी के जारी कार्यक्रम में वर्णित है कि मंत्री जी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ से बलिया आएंगे। क्षेत्र में अन्य कार्यक्रम के बाद वे दिन में 12 बजे कपिलेश्वरी भवानी मंदिर पहुंच जाएंगे। वहां तीन बजे तक वे रहेंगे तथा काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर उद्घाटन का कार्यक्रम लाइव देखेंगे। उसके पश्चात मंत्री जी क्षेत्र में अन्य कार्यक्रम में सहभाग करेंगे।

