Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

गाजीपुर से चोरी 1200 पैकैट चावल में से 420 पैकैट बलिया के मनियर में पकड़ा गया

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

उपेंद्र कुमार तिवारी
मनियर (बलिया) : गाजीपुर से चोरी हुए 300 कुंतल चावल में से 105 कुंतल चावल बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है। गाजीपुर से मनियर पहुंची पुलिस टीम ने शुक्रवार की शाम मनियर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित एक गोदाम से करीब 420 पैकेट चावल (प्रति 25 किग्रा) बरामद कर ट्रक पर लदवाकर गोदाम मालिक को साथ लेकर गाजीपुर चली गई। मनियर में चावल पकड़े जाने को लेकर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर के एक फर्म का 25 किलो का 1200 पैकेट चावल ट्रक पर लादकर बिहार को जाना था। बताया जाता है कि ट्रक चालक ने मनियर बस स्टैण्ड के पास एक मिलर से मिलीभगत कर चावल औने-पौने दाम में बेच दिया था। सूत्रों की मानें गाजीपुर के मिलर ने जंगीपुर थाने में चावल चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया था। उक्त थाने की पुलिस काफी खोजबीन के बाद आखिरकार मनियर गोदाम पर छापेमारी कर 1200 पैकेट चावल में से 420 पैकेट चावल बरामद कर लिया मनियर कस्बा के पूरब टोला वार्ड नं 13 निवासी मिलर मालिक को माल सहित साथ लेकर चली गई। इस संबंध में गाजीपुर जनपद से आए उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी ने कुछ भी बताने मे आनाकानी करते रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking