-पशु तस्करों ने चाकू तलवार से किया ग्रामीणों पर हमला
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव में सोमवार को भोर में शौच और टहलने के लिए गए ग्रामीणों ने नौ मवेशियों सहित एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पकड़े गए पशु तस्कर की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दी।
इस दौरान ग्रामीणों को पशु तस्करी में लिप्त महिलाओं के अलावे पशु तस्करों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। पशु तस्कर ग्रामीणों को तलवार और चाकू लेकर मारने दौड़ पड़े। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मवेशियों सहित तीन महिला व एक पुरुष पशु तस्कर को पकड़ कर थाने ले आई।