-विधानसभा चुनाव 2022
-टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं नेता, बिगाड़ सकते हैं राजनीतिक पारी का खेल
-बैरिया बांसडीह बलिया नगर और फेफना विधानसभा सीट पर भाजपा को मिलेगी चुनौती
बलिया : भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट घोषणा के बाद जिले का राजनीतिक माहौल बिगड़ता दिख रहा है। जिले की चार विधानसभा सीटों बैरिया, बलिया नगर, फेफना और बांसडीह में भाजपा नेताओं के बगावत का बिगुल बजा दिया है। बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह, बलिया नगर से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नागेंद्र पांडेय और बांसडीह से युवा भाजपा नेता कनक पांडेय व फेफना से अवलेश सिंह ने उम्मीदवार के रुप चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। चारों नेता दल की स्थिति ही बिगाड़ेंगे।
भाजपा तथा उसके सहयोगी दल निषाद पार्टी द्वारा बैरिया, बलिया नगर व बांसडीह और पहले से फेफना में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ‘बगावत’ की हवा बहने लगी है। बैरिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह, बांसडीह से कनक पांडेय व बलिया नगर से नगेन्द्र पांडेय और फेफना से अवलेश सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान सोशल मीडिया के जरिये कर दिया है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि नेताओं की बात अन्य दलोंसे चल रही है, नागेंद्र पांडेय ने बसपा ज्वाईन भी कर लिया है।