-विधान परिषद सदस्य चुनाव
-स्थानीय निकाय एम एल सी चुनाव में अभी कोई नहीं दिख रहा पप्पू भैया का मुकाबला करने वाला
-समाजवादी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है रविशंकर सिंह ने
-बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से अभी नहीं है किसी की भी सुगबुगाहट
शशिकांत ओझा
बलिया : विधानसभा चुनाव से पहले ही विधान परिषद सदस्य का चुनाव होना था संभावित कुछ उम्मीदवार सक्रिय भी थे फिर तय हुआ कि विधानसभा चुनाव के साथ ही विधान परिषद सदस्य (स्थानीय निकाय) का चुनाव भी होगा। ऐसे में बलिया से चौथी बार रविशंकर सिंह पप्पू की संभावना प्रबल हो गयी है। अभी तक इनसे मुकाबला करने वाला कोई दूर दूर तय दिखाई नहीं दे रहा।
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के परिजन रविशंकर सिंह पप्पू इस सीट से लगातार तीसरी बार सदन में पहुंचे हैं और चौथी बार संभावना बनी है। पहली बार सजपा रा. से चुनाव लड़ रविशंकर सिंह चुनाव जीते। अगला चुनाव बसपा से लड़ जीते। तीसरा चुनाव समाजवादी पार्टी से लड़ कर जीता। चौथी बार रविशंकर भाजपा से हैं और सदन में जाने का फिर दावा है। बलिया से लगता है तो एमएलसी सीट पर रविशंकर सिंह ही केवल उम्मीदवार योग्य हैं। देखना है क्या होता है इसमें भी कुछ ही दिन शेष है।