Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

जंगली बाबा के महा परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ के निमित हुआ ध्वज पूजन

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम पर संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में व स्वामी श्री परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में आगामी 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक संत शिरोमणि श्री जंगली बाबा के महा परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ के निमित ध्वज पूजन व संकल्प विजयदशमी को वैदिक मंत्रोच्चार व हवन पूजन कर मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पर किया गया।
पूजन का कार्य आचार्य प. छोटेलाल उपाध्याय ने अपने सहयोगी आचार्य गणों के साथ सम्पन्न कराया। नंद जी सपत्नीक यजमान के रूप में रहे। इस अवसर पर स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती (उड़िया बाबा) ने उपस्थित धर्मानुरागियों से कहा कि यज्ञ सबके कल्याण के लिए होता है। कल्याणकारी कार्य में सबको भाग लेना चाहिए। अच्छे कार्य करने वालों को प्रतिकार की चिंता नहीं करनी चाहिए,उसे प्रतिफल ईश्वर देते हैं। वेद के अनुकूल वातावरण ही मानव के लिए कल्याणकारी होगा। कहा कि ध्वज धर्म का प्रतीक है। धर्म पथ पर चलने से मानव का कल्याण होता है। इस मौके पर राहुल उपाध्याय, डॉ. विनय कुमार सिंह, सौरभ कुमार, राजकुमार मिश्रा, हरेराम दुबे, घनश्याम सिंह, अशोक गुप्ता, मोहन साहू, कैलाशी बेचू राम, सुधीर श्रीवास्तव, राजनारायण यादव, भोला प्रसाद आग्नेय, झूलन भैया, दीपक कन्नौजिया, लल्लन गुप्ता, अजय सोनी, बृजमोहन अनाड़ी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking
Advertisement


7489697916 for Ad Booking