Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

जंगली सूकरों के डर से ग्रामीण भयाक्रांत, वन विभाग से गुहार और आंदोलन की चेतावनी

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : ब्लॉक के नारायनपाली, घोसवती, खडीचा,परसिया सहित आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण जंगली सूकरों के आतंक से आतंकित हैं।आये दिन सुकर किसी न किसी ग्रामीण पर हमला कर बुरी तरह से चुटहिल कर दे रहें हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

गुरुवार की शाम को नारायनपाली गांव निवासी गौरीशंकर यादव अपने घर के बाहर चौकी पर बैठे थे।तभी सुकर ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं जिस चौकी पर वो बैठे थे उसको भी पलट कर रख दिया। जिससे वो चुटहिल हो गए। वहीं इस समय खेती किसानी का समय है। किसान रबी की फसल की बुवाई, सिंचाई के लिए खेतों में रह रहे हैं वहां भी अकस्मात सुकर पहुंचकर हमला कर दे रहें हैं व फसलों को भी बर्बाद कर दे रहें हैं। सूकरों के डर से किसान खेतों में काम करने से भयाक्रांत हैं कि कब सुकर हमला कर दें। इन गांवों से गुजरने वाले राहगीरों व निवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग समेत जिला प्रशासन से सूअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही समस्या का जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking