-बनायी योजना
-विधान परिषद सदस्य निर्वाचन में सहभाग करने का बनाया है मन
-बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त जी के पुत्र हैं डा. विपुलेन्द्र सिंह
बलिया भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र डा. विपुलेन्द्र सिंह ने जिले में संपर्क प्रारंभ करने का मन बना लिया है। सोमवार 31अगस्त से अभियान प्रारंभ होगा।
डा. विपुलेन्द्र सिंह ने विधान परिषद सदस्य चुनाव में प्रत्याशी बनने की तैयारी की है।
मुरलीछपरा विकासखंड के उप प्रमुख सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि 31 अगस्त को सुबह 9 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू जी के आवास पर डा. पहुंचेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे। इसी क्रम में सुबह 10 बजे मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला से डाक बंगला बलिया में संपर्क करेंगे। दोपहर एक बजे सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह केसाथ बेल्थरा रोड डाक बंगला में मुलाकात करेंगे शाम चार बजे विनय सिंह ब्लाक प्रमुख नगरा से नगरा में ही मिलने की योजना है।