-संपूर्ण समाधान दिवस
-बैरिया तहसील में सुनी जनता की समस्या, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
-बोले त्वरित निस्तारण से जनता को सहूलियत मिलने के साथ जिले की प्रगति होगी बेहतर
बलिया: जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सभी तहसीलों में हुआ। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बैरिया तहसील सभागार में लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
![](https://balliasamachar.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG_20210714_165608-18-1024x809.jpg)
![](https://balliasamachar.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG_20210714_202802-14-1024x812.jpg)
![](https://balliasamachar.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG_20210714_154956-21-1024x808.jpg)
![](https://balliasamachar.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG_20210714_155011-17-1024x804.jpg)
![](https://balliasamachar.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG_20210714_154940-18-1024x830.jpg)
कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापरक सुनिश्चित कराएंगे। इस अवसर पर कुल 27 समस्याएं आई, जिनमें एक का मौके पर निस्तारण कराया गया। सीडीओ श्री वर्मा ने कहा कि समाधान दिवस में आई राशन, पेंशन, सार्वजनिक भूमि या मार्ग पर अवैध कब्जे आदि जैसी तमाम शिकायतों का निस्तारण काफी आसानी से किया जा सकता है। सिर्फ रुचि लेने की आवश्यकता है। इससे आम जनता को सहूलियत भी मिलेगी और जनसमस्याओं के निस्तारण में जिले की प्रगति भी बेहतर होगी। भूमि विवाद से संबंधित मामलों के आने पर सीडीओ ने निर्देश दिया कि राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम मिलकर इन मामलों को निस्तारित कराएं। जो भी सही हो उसको समय से न्याय मिलना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम प्रशांत नायक, डीएफओ श्रद्धा यादव, डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय, सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव, कृषि अधिकारी विकेश कुमार, तहसीलदार शिवसागर दूबे, नायब तहसीलदार रजत सिंह समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।