बलिया

ठंड से अधेड़ की मौत

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : स्थानीय कस्बा निवासी रंगीला कन्नौजिया (48) की ठंड लगने से मौत हो गई। रंगीला रोज की भांति रविवार की रात में कस्बा के अंदर स्थित अपने घर से खाना खाकर गड़वार-बलिया मुख्य मार्ग पर त्रिकालपुर तिराहे के समीप स्थित बने अपने डेरा पर सोने के लिए चले गए।
सोमवार की सुबह देर तक जब वह डेरा से घर वापस नहीं लौटे तो स्वजनों को शंका हुई। घर के किसी सदस्य ने डेरा पर जाकर देखा तो रंगीला मृत पड़े थे। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया ने मृतक के घर पहुंचकर शोक सवेंदना व्यक्त किया व यथासम्भव मदद का भरोसा दिलाया।