-विधानसभा चुनाव प्रचार
-नगर विधानसभा भाजपा उम्मीदवार प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के समक्ष बताई प्राथमिकता
-कहा फेफना से हल्दी तक गंगा किनारे बनवाउंगा सड़क, बीच की जमीन में नया बलिया भी
-कहा मोदीजी करेंगे देश के लिए, योगीजी करेंगे प्रदेश के लिए और मैं करुंगा बलिया के लिए काम
बलिया : विधानसभा चुनाव में अब लोगों को अपनी बातें बताकर अपनी ओर करनेवाला प्रयास प्रारंभ है। रविवार को नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपनी मंशा बताई और देश प्रदेश की खुशहाली के लिए भाजपा के कमल के फूल वाला बटन दबाने और दबवाने की अपील की।
मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किस्मत मेरी कुछ ऐसी है जब काम नहीं चाहता करना हघ पड़ता है। विधानसभा चुनाव भी इस बार यहां लड़ना नहीं चाहता था पर आपका प्रेम लाया और उत्साह दिख रहा है। कहा कि बलिया का विकास आज तक इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि यहां भूमिका अभाव है।
मैं फेफना से हल्दी तक गंगा नदी के किनारे सड़क बनवा कर गंगा जी के किनारे रमणीक स्थल और मिली जमीन पर नया बलिया बनवावूंगा। कहा मेरा एक सपना है कि बलिया का भृगु मंदिर इतना भव्य बने कि भारत ही नहीं दुनिया से लोग देखने आवें। कहा बलिया नगर में भाजपा की आंधी चल रही है। कहा विरोधी पार्टी के एक उम्मीदवार सुनिश्चित हार को देखते हुए बौखलाहट में भरपूर असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. जिसका सबक बलिया की जनता इसी चुनाव में सिखाएगी। कहा बलिया के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा चाहे मुझे अपने प्राण ही क्यों न देने हो। बैठक में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व विधायक भगवान पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता टुनजी पाठक, संजय मिश्रा, महावीर पाठक, राजेश गुप्ता, नगर भाजपा अध्यक्ष अभिषेक सोनी, जिलाध्यक्ष जेपी साहू उपस्थित थे।