Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

दुबहड़ पुलिस और एटीएस वाराणसी के हत्थे चढ़े पांच शस्त्र तस्कर

-पुलिसिया कामयाबी
-स्कार्पियो बरामदगी सहित पांच अवैध पिस्टल, दस मैगजीन भी लगा पुलिस के हाथ

बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के कुशल नेतृत्व में जनपद बलिया को अपराध एवं अपराधियो से मुक्त कराये जाने हेतु संकल्पित दृढता के मद्देनजर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत 31 जनवरी को दुबहड़ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गयी। दुबहड़ पुलिस को एटीएस वाराणसी विंग ने भी मदद की। पुलिस के हत्थे स्कार्पियो सहित पांच शस्त्र तस्कर चढ़ गए। उनके पास पांच अवैध पिस्टल और दस मैगजीन भी मिली।

थानाध्यक्ष दुबहड़ राजकुमार सिंह मय हमराही फोर्स व एटीएस विंग वाराणसी के द्वारा की जा रही संयुक्त चैकिंग के दौरान बिहार से आ रही गाड़ी स्कार्पियो न0 UP 60 AE 9495 से पांच अभियुक्त 05 अदद अवैध पिस्टल.32 बोर व 10 अदद मैगजीन.32 बोर के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु जनाड़ी पुलिस बुथ के पास मिले।अवैध पिस्टल व मैगजीन सहित गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना दुबहड़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।

दर्जन भर मुकदमे पंजीकृत हैं दो अभियुक्तों पर

दुबहड़ पुलिस के हत्थे चढ़े पांचों शस्त्र तस्कर बड़े शातिर हैं। कुछ पर तो दर्जन-दर्जन भर मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त अंशू कुमार उर्फ टिंकू पुत्र अनिल प्रसाद निवासी शंकरपुर थाना बांसडीह रोड बलिया पर (15) मुकदमे, अभियुक्त दीपक तिवारी पुत्र राजमोहन निवासी बहुआरा थाना सहतवार जिला बलिया पर (05) मुकदमे, अभियुक्त अभिषेक कुमार राय पुत्र आनन्द कुमार राय निवासी देवकली थाना सुखपुरा जनपद बलिया परररर (01) मुकदमे, अभियुक्त अमित सिह पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम भवनटोला सिताबदियर थाना बैरिया जनपद बलिया हाल मुकाम बेदुआ मुहल्ला थाना कोतवाली जिला बलिया पर (01) मुकदमे तथा अभियुक्त योगेश राय पुत्र सुनील राय निवासी ग्राम देकली थाना सुखपुरा जनपद बलिया पर (10) मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। बरामदगी वाली टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और उ0नि0 रितेश कुमार सिंह एटीएस मय हमराही शामिल हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking