-विधानसभा चुनाव नामांकन
-फेफना विधानसभा क्षेत्र से मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित दो तो बेल्थरारोड से हुआ एक नामांकन
बलिया : विधानसभा चुनाव 2022 में छठे चरण तीन मार्च को होने वाले मतदान के लिए नामांकन का काम शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। पहले दिन कुल तीन नामांकन हुए तो 56 नामांकन फार्म खरीदे गए। फेफना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मंत्री उपेंद्र तिवारी ने नामांकन किया।
चार फरवरी से जनपद बलिया में नामांकन शुरू हुआ। फेफना से उपेंद्र तिवारी और दिनेश ने नामांकन किया। उपेंद्र तिवारी भाजपा प्रत्याशी हैं जबकि दिनेश राष्ट्रीय युवा मोर्चा दल के उम्मीदवार हैं। वहीं बेल्थरा रोड से भाजपा उम्मीदवार छट्ठू राम ने नामांकन दाखिल किया। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 56 नामांकन फॉर्म खरीदे गए । खरीदे गए फार्मों में बांसडीह में 18, बैरिया में 05, सिकंदरपुर में 05, फेफना में 09, बलिया सदर में 08, बेल्थरा रोड में 07 और रसड़ा में 04 फॉर्म खरीदे गए।