-मानवीय भूल
-अखबारों में अपना नाम पढ़ थाने पहुंचा और कहा साहब जिंदा हूं
-मृतक घटनास्थल के बगल का निवासी निकला, परिजनों ने की पहचान


बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के देवकी छपरा गांव के सामने भागड़ नाला में एक अधेड़ का शव पानी में उतराया मिला। मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त कराई। किसी ने उसकी मनसा राम उर्फ जयपाल निवासी बाला घाट मध्यप्रदेश के रूप में पहचान की । इसके बाद पुलिस ने पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन मृतक वह व्यक्ति था ही नहीं कोई और था।

समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने पर जहां मृत घोषित व्यक्ति अपने को मरा घोषित होने पर परेशान हो गया। वह स्वर्णकार समाज के लोगों के साथ थाने पहुंचा और कहा साहब मैं जिंदा हूँ। थाना प्रभारी प्रकरण सुन चौंक गए और पोस्टमार्टम रोकने को कहा। उसके बाद मृतक की पहचान निकट के गांव बिन्द टोला के सुभाष बिन्द (42) पुत्र स्व श्रीराम बिन्द के रूप में हुई। जो तीन-चार दिनों से घर से गायब था। इसके बाद मृतक का 15 वर्षीय पुत्र गुड्डू बिन्द, पत्नी विजयन्ती देवी परिजनों के साथ शव के शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। परिजनों ने उसकी पहचान सुभाष बिन्द के रूप में की। इस सम्बन्ध में एसएचओ बैरिया शिवशंकर सिंह ने बताया कि हमारे उपनिरीक्षक को लोगों ने उसका नाम मनसा राम बता दिया था जिसके चलते ऐसा हो गया। जानकारी मिलने पर उसका पोस्टमार्टम रुकवा दिया था। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए है। उनके मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

