-रेवती पुलिस को सफलता
-चोरी व लूट की तीन बाइक, दो कट्टा, जिंदा कारतूस और दो चाकू भी चढ़ा पुलिस हाथ



बलिया : पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए रेवती पुलिस ने एसओजी के सहयोग से रविवार को मुठभेड़ कर चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास तीन बाइक, दो कट्टा और दो चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

राधाकृष्ण पुत्र रामानन्द राम निवासी रेवती थाना रेवती बलिया से नौका गांव हनुमान मन्दिर से 100 मीटर आगे तथा उमेश राम पुत्र हृदया नन्द राम निवासी तिवारी का मिल्की थाना बैरिया बलिया से नौकागांव सरकारी ट्यूबेल के पास से उपरोक्त दोनो व्यक्तियों की मोटरसाइकिल, मोबाइल आदि अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था । जिसके संबन्ध में थाना रेवती पर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।

उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया ने रेवती थाना प्रभारी और एसओजी टीम को घटना के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गयी बाइक की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। प्रनि रेवती रामायण सिंह व प्रभारी SOG अजय यादव के अथक प्रयास के पश्चात घटना का सफल अनावरण हुआ।

रविवार को पुलिस मुठभेड़ में चार अभियुक्तों विशाल पासवान पुत्र कामेश्वर पासवान निवासी नवकागांव थाना रेवती बलिया, अनूप यादव पुत्र मन्जी यादव निवासी बलिहार थाना हल्दी बलिया, नितेश यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी बलिहार थाना हल्दी बलिया और विकास यादव पुत्र रामजी यादव निवासी बलिहार थाना हल्दी बलिया को कम्पोजिट विद्यालय खरिका के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी 02 अदद मोटरसाइकिल तथा घटना मे प्रयुक्त चोरी की एक अदद और मोटरसाइकिल बरामदगी के साथ ही दो अदद कट्टा .315 बोर, 02 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 02 अदद चाकू बरामद हुआ। थाना रेवती द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द किया गया। सनद रहे पुलिस से बच भागने के लिए अभियुक्तों ने फायर भी किया था। पुलिस ने जबाब दिया और साहस का परिचय देते हुए दबोच लिया। एक भागने में सफल रहा।
