-बल्लभभाई पटेल जयंती की
-राष्ट्रीय एकता दिवस का मनोयोग से किया आयोजन रैली की ग्रामीण कर रहे तारीफ
बलिया : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को तो पूरे जिले में में मनाया गया। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस मना पर हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र में हुए कार्यक्रम की इलाकाई चर्चा है।
प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के बच्चों ने उस दिन रैली निकाली और गांव का भ्रमण किया। बच्चों के इस आयोजन को सभी ने सराहा।स्कूल परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर सभी ने बारी-बारी पुष्पांजलि अर्पित की। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में हो रहे बेहतरीन आयोजनों की इन दिनों खूब चर्चा है। माना जाए तो विद्यालय अब किसी मांटेसरी स्कूल की तरह लगने लगा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव और सहायक अध्यापक अंजली तोमर सहित सभी अध्यापकों और शिक्षामित्रों का बेहतरीन प्रयास है। सभी मिलकर विद्यालय को माडल बनाने में जुटे हैं।