-विधानसभा चुनाव 2022
-फेफना से उपेंद्र तिवारी, सिकंंदरपुर से संजय यादव, बेल्थरारोड से छट्ठू राम और रसड़ा से बब्बन राजभर को मिला टिकट
बलिया : मिशन विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अब अपने अपने योद्धाओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है । भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की नई सूची में बलिया जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के योद्धाओं का नाम फाइनल हो गया है। फेफना, सिकंंदरपुर, बेल्थरारोड और रसड़ा से उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने फेफना से प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी, सिकंंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक संजय यादव, बेल्थरारोड से छट्ठू राम और रसड़ा से बब्बन राजभर को उम्मीदवार बनाया है। बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया सीट अभी बाकी रह गयी है।
फेफना और सिकंंदरपुर से घोषित उम्मीदवार तो पूर्व से ही तय उम्मीदवार माने जा रहे थे। बेल्थरारोड से विधायक धनंजय कन्नौजिया का टिकट काट पार्टी ने बसपा से आए पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री छट्ठू राम को मौका दिया है। रसड़ा से बब्बन राजभर को मौका मिला है। बलिया जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में चार पर उम्मीदवार घोषित हो गए अब बलिया नगर, बैरिया, और बांसडीह बचा में पेंच फसा है।