-मिली राहत
-मार्निंग वाक में चेन-स्नेचिंग की घटना से महिला पुरूष सभी थे परेशान
बलिया। अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मार्निंग-वाक करने वाली महिलाओं को टारगेट कर शहर में बढ़ी चेन-स्नेचिंग की घटना से लोगों को और पुलिस को राहत मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी बगल के जिले देवरिया के निवासी हैं।
कोतवाली पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम ने भिन्न—भिन्न स्थानों पर हुई लूट व चेन स्नेचिंग का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट की चैन, चैन बिक्री का 22700 रुपये, तीन मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद हुई है। सनद रहे कि चैन स्नेचिंग गिरोह के सदस्य मार्निंग वाक पर निकलने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे। इसको गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा एसओजी टीम को घटना के सफल अनावरण के लिए निर्देशित किया गया था। गठित टीम ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बाल मुकुन्द मिश्र, एसओजी प्रभारी संजय सरोज टीम के साथ लूट वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में वरूण कुमार पुत्र परमेश्वर प्रसाद निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली देवरिया, संजय वर्मा पुत्र शिवशंकर निवासी दुलहु थाना खुखुन्दू देवरिया, अनूप तिवारी पुत्र स्व. राजेश तिवारी निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली देवरिया व शान्तनु द्विवेदी पुत्र स्व. रविदत्ता निवासी हाउस भटवलिया थाना कोतवाली देवरिया शामिल हैं।