बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : थाना क्षेत्र के नारायनपाली चट्टी पर बुधवर को एक साइकिल सवार व्यक्ति बाइक के धक्के से घायल हो गया।
नारायनपाली गांव निवासी मुन्ना शर्मा (40) बुधवार को गड़वार से बाजार कर अपने गांव वापस साइकिल से जा रहे थे। अभी वो नारायनपाली चट्टी पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया।जिससे इन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इलाज के लिए भेजवाया।
Related Articles
बैरिया में 15 लाख की तो कोतवाली में दो लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई
-पुलिस को सफलता -बैरिया के ठेंकहां में एक वाहन तो कोतवाली क्षेत्र के जमुआ में पकड़ा गया एक वाहन शशिकांत ओझा बलिया : पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पिछले दिनों बैरिया और कोतवाली पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई। बैरिया […]
ढाई दशक बाद एनएच 31 से सटे कपुरी से गंगहरा सड़क का हुआ शिलान्यास
-सड़क का भूमिपूजन-डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, लोनिवि के जिम्मे है यह सड़क-गंगहरा सहित कई गांव के लोगों को मिलेगा बाढ़ प्रकोप से भी राहत बलिया : कपिलेश्वरी मंदिर के पास मंगलवार को वह शुभ कार्य हुआ जिसकी आवश्यकता गंगहरा के निवासियों को सर्वाधिक थी। एनएच 31 से यह सड़क गंगहरा गांव में […]
गंगा में डूबे पूर्व सभासद के पुत्र नंदन का शव मिला
अतीश कुमार उपाध्याय हल्दी (बलिया) : थाना क्षेत्र के बिहार घाट पर बने पीपा पूल के पास शनिवार की शाम एक युवक का शव लोगों को दिखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त पूर्व सभासद के पुत्र नंदन यादव के रुप […]