बलिया: जिलाधिकारी अदिती सिंह ने गुरुवार को चौबे छपरा, हुकुम छपरा व पचरुखिया में गंगा किनारे चल रहे कटानरोधी कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी इसको लेकर काफी सख्त दिखी। अब देखना है कि क्या विभाग भी गंभीर होगा या पुराने वर्षों की तरह ही सिर्फ कथा के प्रसाद वितरण ही करेगा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ से प्रोजेक्ट के बाबत पूछ ताछ की और किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होने का निर्देश दिया। सख्त लहजे में कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में समय और गुणवक्ता का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाए। अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि 60 फीसदी कार्य हुआ है और पांच दिन में शेष कार्य पूर्ण हो जाएंगे। हालांकि लोग एक्सईएन मिश्र की बात पर हंसते दिखे।